Posts

Showing posts from December, 2021

Bhishma Pitamah Death Bed Conversation with Lord Krishna

Image
 *भीष्म चुप रहे , कुछ क्षण बाद बोले," पुत्र युधिष्ठिर का राज्याभिषेक करा चुके केशव ... ?* *उनका ध्यान रखना , परिवार के बुजुर्गों से रिक्त हो चुके राजप्रासाद में उन्हें अब सबसे अधिक तुम्हारी ही आवश्यकता है" .... !* *कृष्ण चुप रहे .... !* *भीष्म ने पुनः कहा ,  "कुछ पूछूँ केशव .... ?* *बड़े अच्छे समय से आये हो .... !* *सम्भवतः धरा छोड़ने के पूर्व मेरे अनेक भ्रम समाप्त हो जाँय " .... !!* *कृष्ण बोले - कहिये न पितामह ....!* *एक बात बताओ प्रभु !  तुम तो ईश्वर हो न .... ?* *कृष्ण ने बीच में ही टोका ,  "नहीं पितामह ! मैं ईश्वर नहीं ...  मैं तो आपका पौत्र हूँ पितामह ... ईश्वर नहीं ...."* *भीष्म उस घोर पीड़ा में भी ठठा के हँस पड़े .... !  बोले , " अपने जीवन का स्वयं कभी आकलन नहीं कर पाया कृष्ण , सो नहीं जानता कि अच्छा रहा या बुरा , पर अब तो इस धरा से जा रहा हूँ कन्हैया , अब तो ठगना छोड़ दे रे .... !! "* *कृष्ण जाने क्यों भीष्म के पास सरक आये और उनका हाथ पकड़ कर बोले ....  " कहिये पितामह .... !"* *भीष्म बोले , "एक बात बताओ कन्हैया !  इस युद्ध में ज

Christian Faith Healing or Fooling?

Image
HOW RAJIV DIXIT EXPOSED A MISSIONARY आप में से शायद कई लोगों ने *#बेनी_हिन* का नाम पहले कभी नहीं सुना होगा, क्यूँकि हम अधिकतर वही सुनना और देखना पसंद करते हैं जो हमें दिखाया जाता है। उसके आगे न हम देखना चाहते हैं और न हमें उससे कुछ मतलब है...अपनी जिन्दगी चलती रहे। हमें PK दिखाई गई,  हमें ‘ओह माय गॉड’ दिखाई गईं,  हम खुश रहें और हमने इन पिक्चरों को सुपरहिट भी बना दिया। 1995-1996 के समय भारत में #Faith_Healing के नाम पर दो बड़े शहर दिल्ली और बेंगलोर में एक अनूठे शो का आयोजन किया गया । आयोजन भी कोई छोटा-मोटा नहीं, बेंगलोर सहित कर्नाटक में तत्कालीन मुख्यमंत्री #देवेगौड़ा की सरकार ने तथा दिल्ली में तत्कालीन  सरकार ने इसका जबरदस्त प्रचार-प्रसार किया। शो में Faith-Healer के रूप में जीसस के दूत- बेनी हिन आया और मंच पर कई-कई गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को बेनी हिन ने हाथ रखते से ही एकदम ठीक कर दिया। बंगलोर के शो में तो कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री देवगौडा बेनी हिन के पैरों में गिर गया था । कई मरीज स्टेज पर आये, किसी को ब्लड कैंसर था, किसी को आर्थराइटिस था, कोई जन्म से ही विकलांग था तो कोई