Bhishma Pitamah Death Bed Conversation with Lord Krishna

Image
 *भीष्म चुप रहे , कुछ क्षण बाद बोले," पुत्र युधिष्ठिर का राज्याभिषेक करा चुके केशव ... ?* *उनका ध्यान रखना , परिवार के बुजुर्गों से रिक्त हो चुके राजप्रासाद में उन्हें अब सबसे अधिक तुम्हारी ही आवश्यकता है" .... !* *कृष्ण चुप रहे .... !* *भीष्म ने पुनः कहा ,  "कुछ पूछूँ केशव .... ?* *बड़े अच्छे समय से आये हो .... !* *सम्भवतः धरा छोड़ने के पूर्व मेरे अनेक भ्रम समाप्त हो जाँय " .... !!* *कृष्ण बोले - कहिये न पितामह ....!* *एक बात बताओ प्रभु !  तुम तो ईश्वर हो न .... ?* *कृष्ण ने बीच में ही टोका ,  "नहीं पितामह ! मैं ईश्वर नहीं ...  मैं तो आपका पौत्र हूँ पितामह ... ईश्वर नहीं ...."* *भीष्म उस घोर पीड़ा में भी ठठा के हँस पड़े .... !  बोले , " अपने जीवन का स्वयं कभी आकलन नहीं कर पाया कृष्ण , सो नहीं जानता कि अच्छा रहा या बुरा , पर अब तो इस धरा से जा रहा हूँ कन्हैया , अब तो ठगना छोड़ दे रे .... !! "* *कृष्ण जाने क्यों भीष्म के पास सरक आये और उनका हाथ पकड़ कर बोले ....  " कहिये पितामह .... !"* *भीष्म बोले , "एक बात बताओ कन्हैया !  इस युद्ध में ज...

Conversion Mafia in India. How Modi is silently taking on them.


Conversions

धर्म परिवर्तन - मोदी ने क्या किया

As narrated by an IB official

30 Dec. 2017 को एक आदमी केरल के कोच्ची हवाई अड्डे पर आता है बैंकाक से. जैसे ही वो इमीग्रेशन पर पासपोर्ट देता है तो कम्प्यूटर में चेक करने के बाद महिला इमग्रेशन अफसर उससे उसका नाम बोलने को कहती है.


वो आदमी बोलता है नाम पासपोर्ट पर लिखा है वो अफसर डाँट के बोलती है..बहस नहीं नाम बोलो! वो नाम बोलता है..इमीग्रेशन अफसर तत्काल उसको अपने सीनियर के हवाले कर देती है.

पूरी रात वो आदमी हवाई अड्डे के उस कमरे में बैठा रहता है. सुबह की पहली फ्लाइट से वापस उसको देश से निकाल दिया जाता है.इससे पहले रात भर वो आदमी केरल से लेकर दिल्ली तक के हर बड़े कांटेक्ट को फ़ोन करता है. लेकिन उसकी दाल नहीं गलती.

केंद्र सरकार से सीधे आदेश है और IB के लोग हवाई अड्डे पर जमे हैं.कोई कुछ नहीं कर सकता.100 साल से ऊपर पुरानी पार्टी के लोग उसको घुसाने के लिए हर जुगाड़ लगाते हैं. लेकिन कुछ नहीं कर पाता।

मोदी - राजनाथ की सीधे निगाह है.इस आदमी का नाम हैHenri Thipagne और मदुरई स्थित NGO Peoples Watch संस्था का फण्ड प्रोवाइडर हैं.ये NGO धर्म परिवर्तन का काम करती है.ये आदमी भारत में लगातार कई वर्षों से आता जाता रहा है. इस पर IB की रिपोर्ट 2010 से ही थी.लेकिन किसी ने कुछ नही किया।


2016 में ये मोदी सरकार के रडार पर आया और अब ये ब्लैक लिस्टेड हैं..्भारत में घुस नहीं सकता और उसकी NGO के पैसे अब यहाँ नहीं चलते.

Greenpeace नाम सुना होगा.वही जिसने भारत में Kim Davy को प्लांट किया था. वही जिसने पुरुलिया में हथियारों का जखीरा गिराया था. वही किम डेवी जो सांसद पप्पू यादव की गाडी में बैठ कर भागा था. जिसको गृहमंत्री की गाडी दिल्ली लेकर आई थी और उसको भारत से भगा दिया गया था।

ये काण्ड नरसिम्हा राव के जमाने में हुआ था.इसी greanpeace के CEO Ben Hargreaves को भारत विरोधी कार्य के लिए सितम्बर 2015 को भारत के हवाई अड्डे पर आते ही भगा दिया गया था. इसी ग्रीनपीस की प्रिया पिल्लई को भारत छोड़ने पर बैन लगा दिया.

ये एक्टिविस्ट MP के माहन में आदिवासियों का धर्म परवर्तन का काम कराती थी.नाम प्रिया पिल्लई हैं..लेकिन ये ईसाई है.

2015 में मोदी सरकार ने 1145 NGO का लाइसेंस ख़त्म किया.IB के रिपोर्ट के अनुसार ये NGO भारत में धर्म परिवर्तन पैसे देकर प्रदर्शन,बलवा कराना आदि का काम का ठेका लेती थीं. इनके इस काम से भारत के GDP को कम से कम 2% का नुक्सान कराया और 20 लाख से ऊपर परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया.

IB लगातार 2008 से सरकार को ये रिपोर्ट दे रही थी...लेकिन मनमोहन सिंह सरकार कुंडली मारे बैठी थी.

भारत में बलवा...दंगा...धर्म परिवर्तन..उद्योगों का विरोध कराने के लिए विदेशी धन से चलने वाले NGO के मकड़जाल ऐसा था कि प्रति 400 बलवाकर्मी लोगों पर एक NGO की टीम थी.इन लोगो ने 2013 में भारत में लगभग 80000 करोड़ का फण्ड का निवेश किया. इन पैसों से चर्च, मस्जिद का निर्माण, प्रायोजित RTI करने वालों का खर्च से लेकर प्रोपगंडा का बजट शामिल था.

मोदी सरकार के समय 2015 - 16 में लगाम लगाने के कारण रकम घटकर लगभग 18000 करोड़ रह गया. 2016 - 17 में और घटकर 6800 रह गया! 2017 - 18 में ये 4000 करोड़ से नींचे जाने की उम्मीद है.

ये सारा पैसा कहाँ लगता था...? 


ये पैसा उन लोगों को मिलता था.जो हिन्दू आतंकवाद शब्द के जन्मदाता थे.  इन्ही लोगों की प्लानिंग और इशारे पर कर्नल पुरोहित, कर्नल पठानिया तथा अन्य सैनिकों को जेल भेजा गया.मोदी सरकार में ये बाइज़्ज़त  बहाल हुए.और इनका सैनिक सम्मान वापस मिला.

इन पैसों से ये तमिलनाडु में ईसाईकरण करते थे...मदुरई के मिनाक्षी मंदिर हो या कांचीपुरम.चेन्नई का विष्णु मंदिर हो या महाबलिपुरम...ऐतिहासिक ताम्बरम हो या अड्यार...हर जगह मंदिरों के सामने या बगल में चर्च और मस्जिदों का जाल बिछाया..ये सब उस UPA सरकार के कार्यकाल में भयंकर रूप से हुआ  जिसकी करताधर्ता मेनो सोनिया खान गाँधी थी और वे उनके वह यानी मनमोहन उनके चमचे.

मोदी सरकार ने डायनासोर की दूकान पर ताला लगा दिया. तो ये चमगादड़ बन के फड़फड़ा रहे हैं.

 उचित जान पड़े तो यह संदेश अपने परिचितों तक पहुंचाये

As narrated by an IB official.

🙏🏻🙏🏻

Comments

  1. Why have you not written anything about Love Jihad here. And Muslims converting hindus by deceit

    ReplyDelete
    Replies
    1. Don't know much about it. Let me do some research than I'll write.
      Thanks for suggesting.

      जय श्रीराम

      Delete

Post a Comment

Thanks

Popular posts from this blog

Christian Faith Healing or Fooling?

मुस्लिम अपराधियों को भारतीय दंड संहिता के हिसाब से नही लेकिन शरिया के हिसाब से ही सजा मिलनी चाहिये

हम कब तक सेक्युलरिज्म का चूरन चाटते रहेंगे ?